


बीकानेर। बीकानेर में नहर के किनारे वन्य क्षेत्र में रविवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर क्षेत्र के पेड़ों को अपनी आगोश में ले लिया। गनीमत रही कि हवा इतनी तेज नहीं थी, अन्यथा आग और विकराल रूप धारण कर लेती। फिलहाल इसकी सूचना मिले के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंवरसेन लिफ्ट नहर की 280 की पुली के पास स्थित वन विभाग के पेड़ों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया तथा लगभग दो किमी क्षेत्र में खड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हवा नहीं होने के कारण आगे नहीं फैली। अन्यथा आसपास के आबादी क्षेत्र तक यह आग की लपटें पहुंच जाती।