गैस सिलेंडर की पाईप लीकेज होने से मकान में लगी भीषण आग

Fierce fire in the house due to pipe leakage of gas cylinder
Spread the love

बीकानेर। जिले के खाजूवाला तहसील में बीती रात एक दुकान के ऊपर मकान में गैस सिलेंडर की पाईप लीकेज होने से भीषण आग गई। इससे एकबारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया। मकान में आग फैल गई। किंतु सिलेण्डर नहीं फटा। मकान के सामने आबकारी विभाग के एक सिपाही ने हिम्मत व सूझबूझ के चलते आग पर काबू पाया, अन्यथा जनहानि हो सकती थी। इस हादसे में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घर में कॉ-ऑपरेटिव बैंक खाजूवाला के दो कर्मचारी खाना बना रहे थे। ये दोनों आग में फंस सकते थे लेकिन ग्रामीणों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की सूझबूझ से सकुशल नीचे उतारे गए। आबकारी पुलिस थाना के सिपाही रामावतार ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। नगरपालिका खाजूवाला के जेईएन विकास ज्याणी टीम के साथ पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसमें नगरपालिका की टीम सफल रही। आबकारी थाना के सिपाही रामावतार व नगरपालिका के जेईएन विकास ज्याणी के प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, पुलिस थाना खाजूवाला के सीआई रामप्रताप वर्मा, नगरपालिका के जेईएन विकास ज्याणी, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, दंतौर उप तहसील के नायब तहसीलदार अनोपाराम आदि मौके पर मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.