


बीकानेर। लम्बे समय तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार राजस्थान सरकार ने खाजूवाला व छत्तरगढ़वासियों की मांगों को मान लिया गया है। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर पहले की तरह फिर से अनूपगढ़ को जिला घोषित किया गया। जिससे खाजूवाला व छत्तरगढ़ वापिस बीकानेर जिले में शामिल हो चुके है। जानकारी में रहे कि इस मांग को दो तहसील के लोगों ने धरना-प्रदर्शन व बाजार बंद तक रखे। लगातार चले इस आंदोलन को लेेकर मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने काफी प्रयास किए जो अब रंग लाए है।