कार की टक्कर से फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की मौत, कार चालक फरार

Finance company manager dies in car collision, car driver absconding
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चुरू जिले के नया बस स्टैंड रोड पर गुरुवार देर रात एक निजी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर को कार चालक टक्कर मारकर भाग गया। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। युवक स्कूटी से पंखा सर्किल से कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा था। उसके पीछे बाइक पर कंपनी में साथ काम करने वाला था। चिंकारा कैंटीन के पास पहुंचते ही पंखा सर्किल से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार सहित भाग गया। पीछे आ रहा दोस्त घायल को अस्पताल लेकर गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार सुबह मृतक का भाई चूरू आया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक करीब साढे तीन साल से चूरू में रहकर नौकरी कर रहा था। परिवार जयपुर के करीरी गांव में रहता हैं। जयपुर के करीरी गांव का शिवराज (35) पुत्र महेन्द्र सिंह चूरू में एक निजी फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रात को स्कूटी से कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहा था। तभी पंखा सर्किल से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। शिवराज के पीछे बाइक से आ रहे कंपनी के ठेलासर निवासी शक्ति सिंह ने उसे राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शक्ति सिंह ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.