


बीकानेर। देखते ही देखते जल रहा था सामान, यह मंजर था कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार का है। जहां एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुबह सवेरे शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग की सूचना इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।अल सुबह हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी में ग्राहकों का लाखों रुपए का माल जल गया। जानकारी के अनुसार रानी बाजार इलाके में बीजेटी कार्गो एक्सप्रेस कंपनी के गोदाम में सुबह आग लग गई। गोदाम में ग्राहकों के पार्सल और स्टेशनरी अन्य ज्वलनशील केमिकल पदार्थ थे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडय़िां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि सुबह आज सुबह बीछवाल फायर ब्रिगेड स्टेशन पर सूचना मिली थी कि रानी बाजार क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में आग लग गई हैं। सूचना पर दमकल की तीन गाडय़िां मौके पर पहुंची, गोदाम में स्टेशनरी का सामान, केमिकल टायर रखें हुए थे जिसके चलते आग को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी इस आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।