


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर के एक गांव स्थित एक झौंपड़े में अचानक आग गई। जिससे झौंपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। जानकारी के मुताबिक लूनकरणसर के कुजटी में मंगलवार रात्रि 8.20 बजे एक बंद घर के एक झौपड़े में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण दौडक़र पहुंचे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। लगभग एक घंटे तक टैंकर व अन्य तरीकों से आग पर पानी डाला गया। इसके बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। कुजटी के रामरख मूंड ने बताया कि गांव के ख्यालीराम के घर में एक झौपड़ा बना हुआ था। मंगलवार की रात करीब साझ़े आठ बजे इसमें अचानक आग लग गई। आसपास के लोग आग की लपटें देखकर ख्यालीराम के घर की ओर दौडक़र आए। आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आसपास से टैंकर मंगवाए गए। पानी से भरी बाल्टियां भी डाली गई लेकिन झौपड़ा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। झौपड़े में जो सामान रखा हुआ था, वो भी जल गया।