तोलियासर भैरूजी मंदिर में लगी आग, नारियल की ढेरी में आग से बढ़ी लपटे

Fire broke out in Toliasar Bhairuji temple, flames increased due to fire in coconut pile
Spread the love

बीकानेर। देर रात बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ स्थित तोलियासर भैरूजी मंदिर में अचानक आग गई। हांलाकि स्थानीय लोगों व फायर बिग्रेड के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर नारियल की ढेरी में आग लग गई जिससे आग से भंयकर रूप धारण कर लिया था। जानकारी के अनुसार बीती देर रात तोलियासर भैरूजी मंदिर में नारियल के ढेर में आग लगी। पहले धुआं उठा और बाद में आग बढ़ गई। लपटें भी दिखाई दी। मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बायी ओर सीढिय़ों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुआ था। यहां पहले धुआं निकला तो किसी को पता नहीं चला लेकिन बाद में आग बढ़ गई। नारियल के गोटों तक आग पहुंची तो पटाखों जैसे धमाके हुए। तब पुजारी और उनके परिवार ने बाहर आकर देखा। आसपास के लोगों को बुलाया गया। पहले टैंकर से पानी डाला गया। बाद में श्रीडूंगरगढ़ से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। निजी पानी के टैंकर जुटे हुए रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहुंच गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.