


बीकानेर। शनिवार दोपहर में अचानक सड़क पर चलती एक कार में आग लग गई। जिसमें सवार चालक सहित कार अन्य लोगों ने कार से छंलाग लगाकर अपनी जान बचाई। यह घटना जामसर के लाखूसर गांव के नजदीक का है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से राजासर की ओर से जा रही इनोवा गाड़ी में लाखूसर के पास पहुंचते ही अचानक आग गई। जिससे बचाव के लिए चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रेतीले धोरे पर चढ़ा दी और सभी कार से बाहर कूद गए। चालक की समझदारी ने कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसकी सूचना मिलने पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची है।