


बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में हाईवे पर चल रही एक लोड बॉडी टैक्सी में अचानक आग लग गई। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि टैक्सी में लदा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे 11 पर कोलायत में एक लोड बॉडी टैक्सी रोड पर दौड़ रही था कि अचानक आग लग गई। चालक पवन मोदी डिस्पोजल सामान लेकर बीकानेर से कोलायत गया था। टेम्पो मे भरा डिस्पोजल सामान जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान बताया जा रहा है। कोलायत के राणेरी हाईवे के पास लोड बॉडी टैक्सी में आग लगने से गाड़ी व सामान सहित जल कर राख हो गई जिससे लाखो रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस के अनुसार बीकानेर निवासी पवन मोदी बीकानेर से डिस्पोजल सामान होटलों व दुकानों में सप्लाई का काम करता है, जो बीकानेर से नोखड़ा जा रहा। राणेरी के पास स्थित होटल के पास आग लग गई।