व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में फायरिंग, घर का गेट तोड़ा

Firing in Vyas Colony police station area, broke the gate of the house
Spread the love

बीकानेर। जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति के पैर पर गोली लगने की बात सामने आई है। यह मामला उदासर की इन्द्रमणी कॉलोनी का है। जहां प्रभुनाथ सिद्ध ने एक नामजद सहित अन्य बीस-पच्चीस लोगों के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रामकिशन पुत्र कालूराम सारणा एवं 20-25 अन्य व्यक्तियों ने उसके घर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिससे एक गोली उसके पैर में लगी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी कार व घर के गेट को तोड़ दिया व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.