


बीकानेर। कोरोनाकाल के दौरान संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी आई रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव सामने आए है। जिनमें 2 सींथल, 1 अंत्योदय नगर, 1 कमला कॉलोनी व 1 रामपुरा बस्ती गली नं. 9 का निवासी है। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 तक पहुंच गई है। डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सींथल के दोनों पॉजिटिव कलकता से आए है। कमला कॉलोनी में एक महिला पॉजिटिव आई जो पूर्व में आए पॉजिटिव की बहन है। वहीं अन्य पॉजिटिव की टे्रवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।