


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । कस्बे के मुख्य बाजार से गाड़ी किराए पर ले जाने व बीच रास्ते में गाड़ी छीन लेने का मामला दर्ज हुआ है। जैतासर निवासी श्रवण कुमार ब्राह्मण ने बताया है कि वह १३ जुलाई को टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था। इस दौरान पर कस्बे के निवासी सुरेंद्र प्रजापत व मोहन मेघवाल ने उसे गाड़ी किराए पर करते हुए राजेड़ू चलने के लिए कहा। आरोपियों ने रास्ते में गंगाराम मीणा व अजीज को भी साथ बैठा लिया।जब गांव कल्याणसर नया पहुंचे तो सुरेंद्र, गंगाराम, अजीज ने मिल कर चौथे व्यक्ति मोहन के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। वहां से आगे जाकर परिवादी श्रवणकुमार ने पेशाब करने के बहाने से गाड़ी रुकवाई। जब गाड़ी रोकी तो आरोपी गंगाराम व अजीज उसकी गाड़ी लेकर भाग गए। आगे जाकर उन्होंने गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया और भाग गए।