


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की ओर से चल रहे अभियान के तहत् आज भी कार्रवाई की गई। इसके तहत् आज जस्सूसर गेट स्थित दुकानों के आगे बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाया गया। हालांकि कार्रवाई से एक दिन पूर्व स्वयं संभागीय आयुक्त ने इस मार्ग का अवलोकन करने पहुंचे और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद आज सुबह नगर निगम दस्ता पहुंचा और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण का सफाया किया।
बता दें कि जस्सूसर गेट क्षेत्र में पहले ही कियोस्क आवंटित हुए थे। इन कियोस्क को तोड़ लोग पहले ही आगे बढ़ गए थे। उस पर गंदे नाले का फायदा उठाते हुए लोग उस पर अतिक्रमण कर आगे बढ़ गए थे। जिसकी वजह से मुख्य रोड संकरी हो गई और आए दिन जाम लगने की स्थितियां उत्पन्न हो गई थी। जिसके बारे में स्थानीय पार्षद ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अवगत कराया था। इस पर उन्होंने कल जस्सूसर गेट क्षेत्र का दौरा कर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी थी।