ट्रेन ने कटकर 55 के करीब मवेशियों की मौत

Spread the love

बीकानेर। खारा गांव में ट्रेन से कटकर 55 मवेशियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे 4-5 जेएमडी स्थित खेत में भेड़-बकरियों को चराते समय हुआ। सुबह साढ़े दस बजे ये भेड़-बकरियां लूणकरणसर से बीकानेर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा भींवसिंह के खेत में ही हुआ जहां से ट्रेन की पटरियां गुजरती है। कहीं से दो-तीन श्वान भेड़ों की ओर झपट पड़े। भेड़ों ने दौडऩा शुरू कर दिया। श्वान भी उनके पीछे दौड़े। इस भागादौड़ में कुछ भेड़-बकरियां पटरियों पर चली गईं और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में 39 भेड़, 15 बकरियां और एक गधे सहित 55 मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद मवेशियों की लाशें पटरी के दोनों और बिखर गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी बीकानेर के आदेश पर हल्का भू निरीक्षक अनवर अली ने मौके पर पहंचकर फर्द रिपोर्ट तैयार की है। भाजपा बीछवाल मंडल के महामंत्री गजेसिंह ने विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से फोन पर वार्ता कर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में दो बार जिला कलेक्टर से वार्ता की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.