


बीकानेर। जहरीले स्प्रे के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही है। फसलों पर छिड़के जाने वाला स्प्रे लगातार जीवनलीला समाप्त कर रहा है। ऐसी ही दो मौत हो जाने की खबर अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आयी है। जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही साजनवाासी में 26 अप्रेल की सुबह मदनलाल खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसे उल्टियां आने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई चेनाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।
वहीं बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के 8 जीडब्लयूएम बीकमपुर में 24 अप्रैल की सुबह महेन्द्र लाल खेत में स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान गलती से महेन्द्र लाल ने स्प्रे पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता बीरबलराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।