


बीकानेर। भारतामालारोड़ पर बाइक के स्लिप हो जाने की खबरसामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे सेगुजरने वाली सड़क की है। जहां पर देर रातको युवक बाइक से स्लिप होकर गिर गया।जिसके चलते युवक के चोटें आयी है।आसपास के लोग घायल भीमराज कोअस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिकउपचार के बाद युवक को पीबीएम रैफर कियाहै। जानकारी के अनुसार युवक के सिर मेंगंभीर चोटें आयी है।