कैमरों पर स्प्रे कर एटीएम को लूट को दिया अंजाम, 7 लाख रुपये ले उड़े

Spread the love

बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र के काकड़ा गांव में देर रात लगभग 2 बजे एक संगठित गैंग ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चार बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे और एटीएम के सुरक्षा कैमरों पर स्प्रे कर दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को निशाना बनाकर लूट को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि एटीएम में उस समय करीब 7 लाख रुपये की नकदी मौजूद थी। घटना की जानकारी मिलते ही जसरासर थाना प्रभारी संदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जानकारी के अनुसार घटनास्थल के आसपास कुछ संदिग्ध गतिविधियों के भी इनपुट मिले हैं, पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम पर लगे कैमरों पर स्प्रे भी किया ताकि उनकी पहचान छुप सके। जिनकी जांच की जा रही है। SHO संदीप कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास तेज कर दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.