


बीकानेर। बीकानेर के अन्तोदय नगर मे संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमे कथावाचक बाल कथा व्यास नंदिनी किशोरी वृंदावन दीक्षित द्वारा श्रीमदभागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण और सनातन धर्म के बारे मे बताया कि इसमें सारे वेद और इतिहास का सार संग्रह किया गया है। कथा आयोजन करता कुसुम जी ने बताया कि वह यह 44 वा आध्यात्मिक कथा वाचन का प्रोग्राम संचालित कर रही हूं और आगामी कुछ समय में बीकानेर की तपोभूमि पर कुछ अलग हट के ठाकुर जी के 108 कान्हा को हम ठाकुर जी को हम कथा सुनाएंगे, कथावाचक नंदिनी जी और उनके पिताजी योगेश कौशिक जी व एक अन्य भक्त श्रीमती चंद्रकांता जी ने भी बताया ऐसे धार्मिक आयोजन में भाग लेना चाहिए कथाएं सुननी चाहिए लेकिन सुनने से कुछ नहीं होगा उसे हमें अपने जीवन में भी उतरना है। दशकों में छोटीबच्ची भूमि व गुंजन व प्रांजल ने बताया की बहुत अच्छा लगा और इससे हमारी धार्मिक भावना बढ़ती है और ऐसे आयोजनों मे हमें आना चाहिए भड चढ़ के भाग लेना चाहिए तो इसीसे धर्म के प्रति ज्ञान बढ़ता है। अनेक छोटी बच्चों ने भगवान कृष्ण के यदा यदा ही धर्मस्य का सलोक कंठस्थ सुनाया गायत्री मंत्र सुनाया और अनेक भगवान कृष्ण के अन्य मंत्र सुना के इस आयोजन को और मंत्र मुग्ध कर दिया