


बीकानेर। जिले के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल ट्रेलर ट्रॉली ड्राईवर को हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाय ट्रक में भरे खल के कट्टे चोरी कर ले गए। अब इस मामले में धोरा बास बज्जू खालसा निवासी श्रवणलाल पुत्र देवीलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना आठ जून की है। परिवादी ने बताया कि उसकी गाड़ी ट्रेलर ट्रोली सहित कानासर फांटा के पास रेलवे फाटक से एक किलोमीटर आगे पलट गई। ट्रेलर ट्रोली में खल भरी हुई थी। गाड़ी के पलटने से ड्राईवर बेहोश हो गया । इस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति पलटे हुए ट्रेलर से 100 कट्टे खल के चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।