


बीकानेर। जिले के खाजूवाला और छतरगढ़ थाना क्षेत्रों में खेतों की डिग्गियों में डूबने से दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिग्गियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पहली घटना खाजूवाला के चक 15 पीकेडी की है, जहां खेत में सिंचाई करते समय रशीद नामक युवक डिग्गी में गिर गया। परिजनों के अनुसार रशीद खेत में पानी लगा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डिग्गी में गिरकर डूब गया। परिजन उसे निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की है, जहां मोटाराम मेघवाल सुबह खेत में पानी पीने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। भाई शकरराम ने बताया कि डूबने से मोटाराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।