


बीकानेर। जिला मुख्यालय के गांव जामसर में जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किये जाने वाले पेयजल की डिग्गिया गंदगी से अटी पड़ी है, इन डिग्गियों की लंबे अर्से से सफाई नहीं हुई और इनमें मृत पशुओं के शव भी पड़े रहते है। इससे डिग्गियों का पानी दूषित रहता है और जलदाय विभाग की ओर से इलाके के पच्चीस गांवों में यह पानी सप्लाई किया जा रहा है। सोमवार को इन डिग्गियों का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे बीकानेर पंचायत समिति सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने गंदले पानी से सरोबार इन डिग्गियों की हालत देखी तो अचंभित रह गये। एसोसिएशन के अध्यक्ष जामसर सरपंच इमरान शाह ने बताया कि जलदाय विभाग की इन डिग्गियों में काई के साथ गंदगी पसरी पड़ी है। पिछले कई सालों से इन डिग्गियों का गंदा पानी नजदीकी गांवों में सप्लाई किया जा रहा है। जो जलदाय विभाग की घोर लापरवाही है और जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की पराकाष्ठा है। सरपंच इमरान शाह ने बताया कि इसे लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता को भी ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जलदाय विभाग की इन डिग्गियों की जल्द से जल्द सफाई कराई जायेगी, मौके पर पसरी गंदगी और झाडिय़ां हटाये तथा सुरक्षा के बंदोश्बतों के लिये डिग्गियों के चहुंओर फेंसिग कार्य करवाया जाये। डिग्गियों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में डांडूसर सरपंच रामरतन, उप सरंपच सतपाल, कादर शाह और मुमताज शाह भी शामिल थे।