


अलर्ट भारत सामचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में फिर से कोरोना का संकट सामने आ रहा है। प्रतिदिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में दस पॉजिटिव मिले है। यह रोगी पाबूबारी चौक, वैद्य मघाराम कॉलोनी, पारीक चौक, 187 एमएच तथा बड़ी जस्सोलाई से मिले है।