


बीकानेर। नौ सालों तक देवर अपनी भाभी से लगातार देहशोषण करता रहा लेकिन शर्म लाज के चलते चुप रही लेकिन सब्र का बांध टूटा तो भाभी थाने पहुंची और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का है। परिवादिया की रिपोर्ट के अनुसार 9 साल पहले उसके समेत तीन बहनों की शादी श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन भाइयों के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति भोली प्रवृति का है। आरोप है कि इसी वजह से उसका देवर उसको तंग व परेशान करने लगा। शादी के वक्त वह नाबालिग थी। आरोप है कि उस वक्त देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसके एक बेटी भी हुई। देवर के देहशोषण से तंग व परेशान होकर वह पति के साथ बीकानेर में रहने लगी। किंतु आरोपी यहां भी आकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। चार माह पहले आरोपी उनको वापस गांव ले गया। जहां आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी उसको अलग-अलग नम्बरों से फोन कर तंग व परेशान कर रहा है तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस बारे में उसने अपनी बहन व सास-ससुर को भी बताया। किसी ने उसकी बात को नहीं सुना और उल्टे उसको चुप रहने की हिदायत दी। तब आखिरकार तंग आकर न्याय के लिए थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।