जैन यूथ क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन

Formation of new executive committee of Jain Youth Club
Spread the love

बीकानेर। जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा की अध्यक्षता में डागा गेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी बनाने पर सहमति हुई। जिसके बाद डागा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान संस्थान के संरक्षक जयचंदलाल डागा, हंसराज डागा, सुशील बैद, अजय सेठिया व महावीर रांका मौजूद रहे। वहीं हेमन्त सिंगी,सुनील भंसाली,पंकज सिंगी को उपाध्यक्ष, विशाल गोलछा को सचिव,दर्शन सांड को सह सचिव, मयंक बांठिया को कोषाध्यक्ष, धवल नाहटा को सह कोषाध्यक्ष, विपुल कोठारी ओर सौरभ मालू को प्रवक्ता बनाया गया है। जबकि शांति विजय सिपानी,सत्येन्द्र बैद,विनित बांठिया,विनोद कोचर,मनीष नाहटा,पुनेश मुशरफ,गुलाब बोथरा,संदीप सिपानी,प्रवीण सुराणा,कुशल नाहटा,मोहित जैन,अभिषेक कोचर,प्रतीक नाहटा,अंकित भूरा, ऋषभ मालू,मनोज खजांची,देवेन्द्र पुगलिया,अमित डागा,मुकेश बैद,जितेश बांठिया,मनीष बुच्चा,जय डागा तथा पीयूष फलोदिया को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। डागा ने बताया कि बैठक के दौरान भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर चर्चा की गई और इससे संबंधित होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.