


बीकानेर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से गोचर की जमीन पर पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ बीकानेर में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में शरह नथानिया की गोचर में चल रहा आन्दोलन अब धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगा है। इसको लेकर गुरुवार को पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी को तोला गया। इस मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री भाटी ने कहा कि सरकारें निर्णय ले लेती है, किंतु उसका विरोध होने के बावजूद सरकार ने हठधर्मिता अपना रखी है। सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ बीकानेर से खड़ा हुआ आंदोलन जोर पकडऩे लगा है। संत समागम के साथ लोग जुड़ते चले जा रहे है। बाहर से भी लोग आकर इस मुहिम में शामिल हो रहे है। भाटी ने कहा कि सरकार ने अभी भी अपने निर्णय वापस नहीं लिया तो बीकानेर से शुरू हुआ आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल गया है। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में समर्थक तथा संत मौजूद रहे।