गो शाला में हुआ शिलान्यास कार्यक्रम, ऊर्जा मंत्री भाटी, शहर अध्यक्ष गहलोत ने कार्यक्रम में की शिरकत

Foundation stone laying program in Go Shala, Energy Minister Bhati, City President Gehlot attended the program
Spread the love

बीकानेर। स्वरुपदेसर मार्ग से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बच्छासर की ओर स्थित श्रीनन्द गो सेवा समिति सुजानदेसर में गो शाला का ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि बजरंग दल के महानगर संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत थे। जबकि महिला मुख्य अतिथि के रूप में अंजना खत्री थी। इस मौके पर विजय खत्री, दिलीप बांठिया, गजेंद्र सांखला, अधिशाषी अभियंता राजेश सोलंकी, संगीता सोलंकी, वार्ड पार्षद रेखा परिहार आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.