


बीकानेर। बीकानेर-जयपुर रोड स्थित एक ढाबे पर पार्टी करने गए चार दोस्तों की रास्तों में एक सडक़ हादसे में मौत हो गई। गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। चारों शवों को पीबीएम अस्पताल रखवाया गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर रोड पर रायसर के पास एक ढाबे पर बीकानेर के तिलक नगर निवासी चार दोस्त शिवराज सिंह, किसनसिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ रविवार रात इसी ढाबे पर गए थे। देर रात वापस लौटते समय इनकी कार एक ट्रेक से जा टकराई। हादसा रायसर के बिजली बोर्ड ऑफिस के पास हुआ। राहगीरों ने इन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनकी कार पूरी तरह दब गई। अंदर बैठे चारों दोस्त भी फंस गए।