


बीकानेर। नाल थानान्तर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक दुकान को जेक लगाकर ऊपर उठाते समय वह नीचे गिर गई जिससे काम कर रहे चार मजदूर नीचे दब गये जिससे वे घायल हो गए। घायलों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि नाल बाइपास पर एक दुकान की मरम्मत का कार्य चल रहा है निर्माण कार्य कोई ठेकेदार करवा रहा है। दुकान को ऊपर उठाया जा रहा था तभी वह नीचे ढह गई जिससे काम कर रहे पंजाब केलचप्रीतसिंह, करमजीतसिंह, युवराज सिंह एवं हरप्रीति सिंह नीचे दब गए तब वहां मौजूद लोगों व ग्रामीणों ने उन्हे निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची चारों को पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया है। जिसमें से एक हालत गंभीर बताई जा रही है।