


बीकानेर। गाड़ी रूकवाकर नगदी व बिक्री के रुपए ले जाने के चार आरोपियों को देशनोक पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है। देशनोक थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि 6 जुलाई को मैनसर निवासी गोविंद कुम्हार ने देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो वैन गाड़ी से नोखा तहसील के गांव में पापड भूजिया व कुरकुरे विक्रय करता है।5 जुलाई 2023 को वो नोखा से रवाना होकर अपने घर बीकानेर जा रहा था, पलाना से आगे एनएच 62 भादू पेट्रोल पम्प से पहले अर्जुनराम उर्फ अतिया व उसके साथियों द्वारा दो बाइक पर सवार होकर उसकी गाड़ी को रूकवाकर उसको पकडक़र उसकी जेब से 1100 रुपए व सामान बिक्री के 27,000 रुपए ले गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एचसी नथाराम को सौंपी। जिस पर पुलिस ने थाना स्तर पर टीम ने गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पलाना निवासी अर्जुनराम उर्फ अतिया, गिरधारीलाल नायक, आसूराम जाट, ओमप्रकाश जाट के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। कब्जे चोरी की गई नकदी राशि बरामद की है। कार्यवाही में थानाधिकारी रूपाराम, एचसी नथाराम, कानि राजेन्द्र, पुरूषोत्तम, शिवचरण, नरेशराज शामिल रहे।