


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के थावरिया गांव में आज एक ट्रंासफार्मर के पास सफाई करते हुए एक बालक सहित चार जने बुरी तरह से झुलस गए। इन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए बीकानेर रैफर किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे विद्युत लाइन की चपेट में आने से चारों झुलस गए। हादसे में मोहन सिंह, रेंवतराम, भीखाराम और कमल सिंह झुलस गए। जिसमें एक नाबालिग है कमल सिंह है। मिली जानकारी के मुताबिक ये चारों ट्रांसफार्मर के पास सफाई कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। यह 33 केवी की लाइन बताई जा रही है।