


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव सामने आए है। इनमें से दो पॉजिटिव एसीडी कर्मचारी है। मीणा ने बताया कि एक 54 वर्षीय पुरुष एसीडी कार्यालय से, दूसरा 36 वर्षीय युवक एसीडी कार्यालय से, तीसरा 23 वर्षीय युवक छबीली घाटी से, चौथा पॉजिटिव 48 वर्षीय पुरुष बड़ी जस्सोलाई से मिला है।