जमीन सौदे बाजी में की धोखाधड़ी, 6 लोगों पर मामला दर्ज

Spread the love

बीकानेर। कोलायत थाना पुलिस ने गांव नोखडा में जमीन सौदे में धोखेबाजी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यूपी में ईलाहबाद के मेजा पुलिस थाना क्षेत्र में विप्रेज सोनाई निवासी 56 वर्षीय छोटेलाल पासी पुत्र चिंतामणि ने सोमवार दोपहर बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश कर जमीन खरीदने के लिये साई पेटे रुपये लेकर जमीन की रजिस्‍ट्री किसी दूसरी पार्टी के नाम करवा दी।
पुलिस ने इस मामले में नोखडा निवासी मुकनाराम, मनुराम, स्‍वरूपाराम, हिराई की ढाणी निवासी श्रवण कुमार, भादर सिंह व शैतान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी अजय कुमार कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply