


बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं को सौम्या बैंक से लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले लोगों को आज कॉलोनी की महिलाओं ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। यहां की संतोष परिहार ने बताया कि इन लोगों ने महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर दो-दो हजार रुपये की राशि ली, लेकिन लोन पास होने से पहले ही ये लोग यहां से चले गए। इस बैंक की प्रतिनिधि बताई जाने वाली महिला को आज यहां के लोगों ने देखा तो पकड़ लिया और लोन के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाई। देखते ही देखते ही यहां भीड़ हो गई। यहां के कई लोगों से इस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिये गए हैं। पता चला है कि गांवों में भी बैंक के प्रतिनिधि घूमे और महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा दिया। भीड़ और हंगामा होते देख किसी ने नया शहर थाना पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताते हैं कि इस संबंध में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज है।