आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिवस पर फल वितरित

Fruit distributed on the birthday of RCA President Vaibhav Gehlot
Spread the love

बीकानेर। आरसीए अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वैभव गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर पीबीएम के टीबी व श्वसन रोग अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए। साथ ही वह मौजूद मरीज व उनके परिजनों को सेनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण कर उन्हें उनके उपयोग व सोशल डिस्टन्सिंग के बारे में बताया गया ताकि कोरोना से बचाव हो सके। इस अवसर पर डॉ. अनीस मालावत ने बताया कि प्रदेश के युवा नेता वैभव गहलोत ने कोरोना महामारी के चलते अपना जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया है तथा दूरभाष पर हुए उनसे संवाद पर उन्होंने प्रदेशभर के अपने सभी साथियो से आह्वान किया है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर मरीजों की ज्यादा से ज्यादा सेवा की जाए ताकि इस महामारी से शीघ्र निजात मिल सके। इसी क्रम में पीबीएम के टीबी व श्वसन रोग अस्पताल में जरुरतमंद मरीजों को फल, सेनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किये गए। इस अवसर पर अनेक खेलप्रेमी, क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। सभी ने इस अवसर पर देश को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया तथा वैभव गहलोत के दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहने की मंगल कामना भी की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply