


बीकानेर। पेट्रोप पम्प में हरियाणा के छ: बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस बीच शातिरों ने कार की नम्बर प्लेट तक बदल डाली जिससे पुलिस की पकड़ से निकल सके। ऐसे में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक होटल में खाना खाने के लिए रूके। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी बदमाशों को दबोच लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस व वारदात में शामिल कार को जब्त कर लिया गया।
ये है घटनाक्रम…
नवीन कुमार (21) पुत्र गौरीशंकर निवासी वार्ड 2 लखूवाली मंडी पीलीबंगा ने पेट्रोल पम्प मालिक मनीष गोयल (40) पुत्र विजय अग्रवाल निवासी वार्ड 4 मंडी पीलीबंगा के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दी कि वो करीब 3 साल से पीलीबंगा के चक 15 पीबीएन रोही मण्डी पीलीबंगा स्थित गोयल पेट्रो एस्सार पेट्रोल पम्प पर काम करता है। नवीन ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी को रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर पेट्रोल पम्प पर एक गाड़ी आई, जिसमें 6 लोग सवार थे और गाड़ी में 500 रुपए का डीजल डलवाया। इसी दौरान 3 बदमाश बाथरूम चले गए। ड्राइवर से डीजल के रुपए मांगने पर उसने कहा कि बाथरूम गए लोग ही उसे रुपए देंगे। इसके बाद वह ऑफिस में गया, जहां 3 बदमाश उसके पीछे ऑफिस में घुसे और ऑफिस में सो रहे पम्प के चौकीदार भंवर सिंह पर पिस्तौल तान दी और मोबाइल, रुपए और लॉकर की चाबियां देने की बात करने लगे। जिसके बाद बदमाश काउंटर में रखे करीब 15 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पीलीबंगा के पास लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी नवां के पास खाना खाने के लिए होटल पर रुके थे। इसी दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए होटल पर मौजूद सभी 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।