


बीकानेर। बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिसमें पिता-बेटा दोनों नहर में डूब गए इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं पिता की लाश को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बाप-बेटे बशीर और अशरफ किसी काम से जा रहे थे। बेटा अशरफ बोलेरो चला रहा था। अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बेटे अशरफ को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। वहीं बाप बशीर की तलाश की गई। करीब तीन घंटे बाद बशीर का शव तैरता हुआ ऊपर आ गया तो एसडीआरएफ के जवानों ने इसे बाहर निकाला। बोलेरो गाड़ी भी नहर में डूब गई थी, इसे भी बाहर निकाल लिया गया है।