कोविड-19 के चलते गेबना पीर का मेला स्थगित

Gabna Pir fair postponed due to Kovid-19
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर से 9 किमी दूर चावड़ों की बस्ती, करमीसर में 16 अगस्त को प्रस्तावित गेबना पीर का मेला कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना में स्थगित कर दिया गया है। मेला प्रतिवर्ष लगाया जाता है। जिसमें बीकानेर से तो बड़ी संख्या में लोग भाग लेने जाते ही हैं बल्कि विभिन्न शहरों से भी मेले में आस्थावान लोग पहुंचते हैं। दरगाह हजरत गेबना पीर मुजावीर सेवा समिति की ओर से दरगाह मुजावीर खुर्शीद मोहम्मद सचिव वसीम कुरैशी ने बताया कि मीटिंग में तय किया गया और इस बार उर्स (मेला) स्थगित करने की घोषणा की गई। जायरीनों को घरों पर ही फातिहा और दुआएं करने का आह्वान किया गया है। मीटिंग में हाजी उस्मान शब्बीर गोल्डी राजू खां खैरदीन मइनु उस्ताद आरिफ सैलानी पिंटू इंतेखाब तालिब हसन एडवोकेट शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply