


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेम विवाह से रिश्तेदार व समाज नाराज है। घर में घुसकर मारपीट करने, नव विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने तथा समाज से बाहर करने की धमकी देने का आरोप सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने लगाया है। सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने अपने सास-ससुर के साथ थाने में पहुंचकर आठ नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसने 28 अगस्त 2023 को प्रेम विवाह किया था। इसी से नाराज रिश्तेदार व समाज के लोग मुझसे व ससुराल वालों से रंजिश रखते हैं तथा समाज से बाहर निकालने व जान से मारने की धमकी देते हैं। सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता ने बाडेला निवासी चुन्नाराम पुत्र दुलाराम, सीताराम पुत्र ईसराम तथा कुनपालसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम, किसना राम पुत्र गणेशाराम, राजूराम पुत्र मदनलाल, गणपत राम पुत्र कोजुराम, सुखराम पुत्र कुमाराम, राजूराम पुत्र मोतीराम के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को गणपत राम ढाणी के आसपास चक्कर काट रहा था। रात करीब 2 बजे चार-पांच जने एकराय होकर धारदार हथियारों के साथ हमारी ढाणी में घुसे और चौक में सो रहे सास, ससुर पर हमला कर दिया। आरोपी आंगन में घुसे और पति से मारपीट करते हुए विवाहिता को दूसरे कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसके फोटो वीडियो बनाए। पीडि़ता ने बताया कि उसे व उसके परिवार को जान माल का खतरा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।