जेल में कैदियों के बीच गैंगवार, बर्तन से हथियार बनाकर किया हमला

Gang-war among prisoners in jail, attacked with weapons using utensils
Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरू के जिला जेल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बंद हार्डकोर कैदी आपस में भीड़ गए। बर्तनों से धारदार हथियार बनाकर कैदियों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और जेल में तोडफोड शुरू कर दी। हालात जेल प्रसाशन के काबू से बाहर होते देखकर जेल अधीक्षक ने मामले की जानकारी जिला कलेक्टर और एसपी को दी। इसके बाद चार थानों के पुलिस जत्थे के साथ एएसपी योगेंद्र फौजदार और सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इन्दोलिया जिला जेल पहुंचे और उग्र हुए कैदियों से सख्ती से पेश आते हुए मामला शांत करवाया। जेल में बंद कैदियों ने जेल परिसर में ही स्थित डिस्पेंसिरी के शीशे तोड़ दिए और जिस थाली में खाना परोस के दिया जाता है उसी स्टील की थाली को धारधार हथियार बना हमला करने लगे। बहरहाल, जेल प्रसाशन हंगामा करने वाले सभी हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।
तलाशी के दौरान मारपीट
जिला जेल में गुरुवार को यह हालत उस वक्त बिगड़े जब हमेशा की तरह ही सुबह कैदियों की बैरक में तलाशी का अभियान शुरू किया गया था। इन सभी कैदियों को बेरिक से बाहर निकाला गया। उसी वक्त हार्डकोर कैदियों की जेल में बनी दो गैंग एक दूसरे से भीड गई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के गम्भीर चोट नहीं आई।
जोधपुर में अपहरण
इधर, जोधपुर शहर में तस्करी की अफीम को लेकर पांच युवकों का अपहरण कर लिया गया। बाद में दो युवकों की हत्या कर उनके तीन साथियों को मारपीट कर घायल कर दिया। हत्यारे युवकों के शवों को शहर के बासनी इलाके में फेंककर फरार हो गये। वारदात के शिकार हुये युवक भी तस्करी के धंधे से जुड़े हुये थे. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घायलों का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply