लोदरा ने घरों तक पहुंचाने के लिए सीएम से लगाई गुहार
बीकानेर। जहां एक ओर सरकार इस कोशिश में है कि सभी प्रवासी अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। इसके लिए विशेष टीम गठित कर कार्य किया जा रहा है। वहीं सूरत के भटार में फंसे बीकानेर (गंगाशहर) के ४ व्यक्ति जो पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन घर पहुंचने के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन इन्हें अनसुना किया जा रहा है। सूरत में फंसे नितेश मरोठी से बातचीत में बताया कि वह सूरत के भटार में पिछले एक वर्ष से कपड़े की मील में कार्य रहे है। साथ में गंगाशहर के ही मयूर डेगाणी, हितेश डेगाणी व लोकेश डेगाणी भी कपड़े की मील में काम रहे है। लॉकडाउन के दौरान सभी मीले बंद है। इस दौरान हम सभी सूरत में ही फंस चुके है। घर पहुंचने के लिए कई सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर प्रशासन से बातचीत भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला है।
वहीं बीकानेर के घड़साना के आजम अली गुजरात के मंगलौर में काम की तलाश में निकले थे। वह भी लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस कर रह चुके है। इन पांचों बीकानेरवासियों को घरों तक पहुंचाने के लिए बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के जिला सचिव अब्दुल रहमान लोदारा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।
You must be logged in to post a comment.