


बीकानेर। बीकानेर में कल गंगाशहर में हुए हादसे को लेकर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने को लेकर चल रही रस्साकस्सी अब समाप्त हो गई है। इसको लेकर मृतकों के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। इस पर परिजनों व जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ हुई वार्ता में मृतक के परिजनों को 13-13 लाख रुपए का मुआवजा देने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी लगाने को लेकर फाइल बनाकर सरकार को भेजने की बात भी कहीं है। इसके बाद मृतक के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की तथा अब शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। गौरतलब है कि कल गंगाशहर में निर्णाधीन बिल्डिंग के ढहने से मलबे में दबने से शेखरचन्द, नेमीचन्द व देवकरण की मौत हो गई थी तथा पांच जने घायल हो गए थे। जिनका पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है।