




बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के एक सेनेटरी एण्ड टाइल्स शोरूम मालिक को एक गैंगस्टर द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी में रहे कि जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा ने अपने गुर्गों को भेज शोरूम मालिक को धमकाया है। बाकायदा उसने वीडियो कॉलिंग कर दहशत फैलाई है। नेहरा ने चूरू जिले के सेनेटरी एंड टाइल्स शोरूम मालिक को कहा- अभी केवल बात करने के लिए भेजा है। अगली बार बात नहीं करूंगा। सीधे गोली चलवा दूं। याद रखना, तेरे शोरूम पर आदमी भेज सकता हूं तो घर भी भेज सकता हूं। पिस्टल की नोंक पर गैंग के सदस्य रुपए भी लूटकर भाग गए। पुलिस सीसीटीवी से पहचान कर लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक वार्ड पांच में सेनेटरी एंड टाइल्स शोरूम है। शोरूम मालिक साजिद ने गैंगस्टर संपत नेहरा और उसके चार साथियों के खिलाफ लूट का मामला बुधवार देर रात दर्ज करवाया है। मालिक ने बताया कि बुधवार शाम वीडियो कॉल पर गैंगस्टर संपत नेहरा ने उसे और उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी दी है।