


बीकानेर। राजस्थान में पिछले कुछ समय से गैंगवार की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सीकर के पीपराली रोड स्थित ठेहट के घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इस दौरान ठेहट के गोली लगने से मौके पर ही मौत की बात सामने आ रही है किंतु अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच सोशल मीडिया पर चार बदमाशों के भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं। वहीं, फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।