


बीकानेर। चूरू में गैंग वार की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह भी सामने आ रही है कि इस गैंगवार में चार की मौत हो गई। घटना चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक संपत नेहरा की गैंग ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। प्रदीप स्वामी व साथियों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। चार के गोली लगने से मौत की खबर। संपत नेहरा गैंग द्वारा 17 जनवरी 2018 को अजय जैतपुरा की कर दी थी हत्या। प्रदीप स्वामी सहित 3 की हत्या की मिल रही खबर। प्रदीप स्वामी को नेहरा गैंग द्वारा जान से मारने की मिल रही थी धमकियां प्रदीप नेहरा ने साथी अजय जैतपुरा की हत्या का दर्ज करवाया था मामला।