


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में गणपति प्लाजा स्थित एक मोबाइल की दुकान में नगदी व मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर दुकान संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीबाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सुमेरसिंह ने बताया है कि गणपति प्लाजा में ए टू जेड मोबाइल के नाम से दुकान है। जो गुरूवार शाम 7 बजे वह दुकान मंगल करके घर चला गया। इसके पश्चात् शुक्रवार सुबह दुकान आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा गल्ले से 50 हजार रुपये व सैमसंग कम्पनी के २ मोबाइल, एक एप्पल वाच गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हरिराम कर रहे है।