1.60 लाख रुपए जमा कराने निकला गैस एजेंसी का कार्मिक लापता

Gas agency personnel went missing to deposit Rs 1.60 lakh
Spread the love

बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में कैश जमा करवाने के लिए गैस एजेंसी से निकला कार्मिक लापता हो गया है। हालांकि गैस एजेंसी कार्मिक वीरेन्द्र सिंह (29) पुत्र नरपत सिंह मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र बजरंगासर का रहने वाला है। किंतु पिछले दो सालों से गांधी कॉलोनी स्थित फ्लेम गैस एजेंसी के गोदाम में ही रहता है। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह गैस एजेंसी का 1.60 लाख रुपए लेकर जमा करवाने के लिए निकला था। जो कि वापस नहीं लौटा। उसको जब फोन लगाया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। इस आशय की रिपोर्ट बीछवाल पुलिस ने दर्ज करने के साथ ही उसकी सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी है। उधर कार्मिक के परिजनों को इत्तिला मिलने के बाद वे भी बीकानेर पहुंच गए है और अपने स्तर पर उसको तलाशने में जुट गए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.