


बीकानेर। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी। इस एग्जाम के लिए 21,86,940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है। 99.18 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27 प्रतिशत के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92 प्रतिशत के साथ पांचवी पोजिशन पर है। वहीं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इस साल कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68 प्रतिशत लड़कियां और 84.67 प्रतिशत लडक़े हैं। लड़कियां, लडक़ों के मुकाबले 6.01त्न आगे रहीं। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है। 98.64 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरी, 97.40 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरी, 93.24 प्रतिशत के साथ दिल्ली वेस्ट चौथी और 91.84 प्रतिशत के साथ पांचवी पोजिशन पर है।