बुजुर्ग की हत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, हत्यारा पुलिस की पकड़ में

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित गणेश धोरे के पास मिले बुजुर्ग के शव के मामले में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। जिससे जल्द ही इसका परिणाम सामने आया। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गये 18 वर्षीय आरोपी गीगासर निवासी प्रभूसिंह ने शातिराना अंदाज में हत्या कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की तह तक पहुंचने के लिये आईटी सैल का सहारा लिया और पुलिस टीमों ने बीकानेर से देशनोक,नोखा के बीच करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद आरोपी प्रभूसिंह पकड़ में आया। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद शव को गणेश धोरे के पास शव को फेंक कर मृतक की स्कूटी से नोखा रोड़ होते हुए पलाना,देशनोक चला गया। जिसके बाद आरोपी इधर-उधर कपड़े से मुंह बांध कर घूमता रहा। वहां से नोखा गया और फिर नोखा से देशनोक आया और छिपता रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक गाडिय़ों में खलासी के रूप में जाने की योजना बना रहा था लेकिन इससे पहले ही धरा गया। कार्रवाई करने वाली टीम में गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह,हैड कानि हेतराम,कानिरघुवीरदान,महेन्द्र,गौरव,सीताराम,मुखराम का सहयोग रहा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.