


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र चौधरी कॉलोनी में एक जने का शव मिलने के बाद जैन स्कूल के पीछे सूनसान मार्ग पर स्थित एक कमरे में युवक की अधजली लाश मिली है। मौेके पर बिस्तर भी मिले है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार खादिम सोसायटी की मदद से शव को एम्बुलेंस से मोर्चरी में रखवाया गया है।