


बीकानेर। नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रा के मौके पर बीकानेर में धर्मयात्रा व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर एमएम ग्राउण्ड से धर्मयात्रा रवाना हुई। धर्मयात्रा का बीकानेर में जगह-जगह हो रहा है स्वागत। लोग यात्रा पर पुष्पवृष्टि कर कर रहे है स्वागत, इससे पूर्व बीकानेर के विभिन्न स्थानों, मोहल्लों व वार्डों से लोग जत्थों के रूप में एमएम ग्राउण्ड पहुंचे। वहां से डीजे की धुनों पर भारत माता के जयकारों के साथ भगवा पताकाएं लिए हुए धर्मयात्रा रवाना हुई। धर्मायात्रा में हजारों लोग भाग ले रहे है। उधर धर्मयात्रा को लेकर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से चौकस व चौबंद है। व्यवस्था को लेकर बीकानेर में एक हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।